क्राइम रिपोर्टमंदसौरमध्यप्रदेश

8 वर्ष पुराने जघन्य एवं सनसनीखेज अंधेकत्ल का भानपुरा पुलिस ने किया खुलासा

  • असली पुलिसगिरी के पर्याय बने भैसोदामण्डी के जांबाज चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय,8 साल पुराने हत्याकांड का खुलासा, आरोपी बंटी गुर्जर को पहुँचाया सलाखों के पीछे .
  • आदतन अपराधी गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर को भेंसोदामंडी मे अडीबाजी करने के लिये किया था 02 माह पुर्व गिरफ्तार , पुछताछ मे आरोपी के स्वीकार किया हत्या करना .

मंदसोर ।  पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा जिले मे लंबित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं प्रभारी SDOP सीतामउ निकीता सिंह के मार्गदर्शन मे भानपुरा थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव को महत्वपुर्ण सफलता मिली है ।

विवरण – दिनांक 7-5-2015 को मालीपुरा भेंसोदामंडी के तालाब के पास बने सरकारी कुंए मे बोरे मे एक लाश तेरती हुई दिखाई दी जिससे क्षैत्र मे सनसनी फैल गई थी जो सुचना पर से तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा मर्ग कायम कराकार अज्ञात पुरुष उम्र करीब 20-25 वर्ष का पीएम कराया गया जो पी एम मे मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या करना पाया गया । जो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्र 171/2015 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मामले मे मृतक व्यक्ति की शिनाख्ती हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे तथा मुखबीर मामुर किये गये लेकिन अथक परिश्रम के बाद भी सफलता नही मिल पाई थी। दिनांक 28-12-2022 को पुलिस चौकी भैसोदामण्डी द्वारा आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर उर्फ टीटु गुर्जर पिता उदयलाल गुर्जर उम्र 45 साल निवासी बोरखेडा कोटा राजस्थान को अडीबाजी करने हेतु गिरफ्तार किया था । आरोपी पूर्व मे हत्या लुट जैसे गम्भीर मामलो मे गिरफ्तार हुआ था जो आरोपी से हिकमतअमली से पुछताछ के दोरान ज्ञात हुआ की आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर ने ही वर्ष 2015 में संजय अग्रवाल पिता रमेशचन्द अग्रवाल की कोटा से लाकर हत्या कर दी थी । तथा शव को बोरी में भरकर अपने साथी मनोज उर्फ कालु मेघवाल निवासी भैसोदामण्डी के साथ मिलकर मालीपुरा तलाब के पास बने सरकारी कुए में फैंक दिया था।

Mandsour News- 8 वर्ष पुराने जघन्य एवं सनसनीखेज अंधेकत्ल का भानपुरा पुलिस ने किया खुलासा

 

        प्रकरण में पुनः निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी भानपुरा द्वारा विवेचना प्रारम्भ कर मृतक के परिजनो की तलाश की गई जो मृतक के परिजनो ने मृतक की पहचान संजय अग्रवाल पिता रमेशचन्द्र अग्रवाल निवासी विराट नगर जयपुर के रुप में की गई । जो कोटा में गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर के यहां पर किराये से रहता था तथा प्रोपर्टी का कार्य करता था । प्रकरण में आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी को प्रोडक्शन वारन्ट प्राप्त कर हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया तथा विवेचना में लिया गया आरोपी के द्वारा बताया गया की जब मृतक संजय अग्रवाल उसके घर में रहता था तब उसने आरोपी की पत्नी और भतीजी की नहाते हुऐ विडियो बना ली थीं और ब्लैक मेल करता था इस कारण तंग आकर आरोपी ने संजय अग्रवाल की हत्या की साजिश रची। प्रकरण में अन्य आरोपी मनोज उर्फ कालु मेघवाल निवासी भैसोदामण्डी ने वर्ष 2021 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।

गिरफ्तार आरोपी – गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर उर्फ टीटु गुर्जर पिता उदयलाल गुर्जर उम्र 45 साल निवासी बोरखेडा कोटा राजस्थान

- Advertisement -

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड  –

  1. अपराध क्र 154/2000 धारा 302,201 भादवि थाना उघोग नगर , कोटा शहर ।
  2. अपराध क्र 36/2020 धारा 379,411 भादवि थाना रेल्वे कालोनी , कोटा शहर ।
  3. अपराध क्र 173/2020 धारा 384,34 भादवि थाना कुन्हाडी रेल्वे कालोनी , कोटा शहर ।
  4. अपराध क्र 400/ 2021 धारा 392 भादवि थाना रेल्वे कालोनी , कोटा शहर ।
  5. अपराध क्र 508/2022 धारा 386,327,506 भादवि थाना भानपुरा जिला मंदसोर ।
  6. अपराध क्र 510/2022 धारा 25 आम्स एक्ट थाना भानपुरा जिला मंदसोर ।
  7. अपराध क्र 171/2015 धारा 302,201 भादवि थाना भानपुरा जिला मंदसौर ।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी ,उनि बलवीर सिंह यादव , सउनि देवीसिंह डामोर, प्र आर 588 गंगाचरण, आर 851 करणसिह , आर 881 धर्मेश बैरागी,आर 50 राजपाल ,आर 891 हेमन्त पाटीदार थाना भानपुरा तथा प्रआर 686 पंकज निगम थाना अफजलपुर व आर 338 नरेन्द्र राठोर थाना नारायणगढ का विशेष योगदान रहा है ।

- Advertisement -

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
- Advertisement -
Back to top button