आसुस लांच करने वाला है, नया स्मार्टफोन ‘आसुस जेनफोन2’

नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी आसुस बहुत जल्द ही एक नया स्मार्टफोन ‘आसुस जेनफोन2’ मार्केट में लांच करने वाली है। इस फोन की खासियत है इसमें मौजूद 4जीबी रैम। जी हां, पहली बार कंपनी 1 या 2 नहीं, बल्कि पूरे 4जीबी रैम वाला फोन लेकर आ रही है।
यह दुनिया का पहला 4जीबी रैम वाला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि जल्द ही आसुस एक के बाद एक इसी तरह के और स्मार्टफोन मार्केट में लाएगा। बहरहाल फोन की कीमत और इसकी उपलब्धि की कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
अन्य विशेषताओं की बात करें तो आसुस जेनफोन2 में 5.5 इंच का डिस्प्ले, 2.3 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
      यह फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट ओएस पर आधारित है जिसे जल्द से जल्द एंड्रायड लॉलीपॉप से भी अपग्रेड करने की बात कही गई है।
इसके अलावा फोन में एलईडी फ्लैश युक्त 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3,000 एमएएच की बैटरी है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो जेनफोन2 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी।
कंपनी द्वारा इस फोन को ऑसमियम ब्लैक, शीयर गोल्ड, ग्लेशियर ग्रे, ग्लैमर रेड और सिरेमिक व्हाइट रंगों में बनाया गया है।


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: