जीतू पटवारी का पलटवार: FIR को बताया मेडल, बोले सबूत मिले तो दूंगा इस्तीफा

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने FIR पर सरकार को चुनौती दी है कि यदि आरोप साबित होते हैं तो वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने FIR को “मेरी लोकप्रियता का मेडल” बताते हुए भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया। पटवारी ने अधिकारियों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

mla_jeetu_patwari-madhya-pradesh

मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है। लेकिन शर्त साफ है – “अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हो जाते हैं, तो मैं खुद पद छोड़ दूंगा।” FIR को लेकर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे ‘मेरे काम का मेडल’ बताया।

In recent developments, the asha news has gained significant attention regarding the political climate in Madhya Pradesh.

FIR को बताया ‘सम्मान पत्र’, बोले – साजिश के तहत बनाया आरोपी
हाल ही में अशोकनगर में लोधी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक कृत्य के मामले में पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। इस पर जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा, “सरकार ने मुझे आरोपी बनाकर मेरी लोकप्रियता का प्रमाण पत्र दिया है। FIR मेरे लिए पदक के समान है। यदि सरकार के पास सबूत हैं, तो मैं तुरंत इस्तीफा देने को तैयार हूं।”

‘एक-एक अधिकारी की बनेगी सूची, कांग्रेस सरकार में होगी जांच’
पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में अधिकारियों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कराए जा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी एक-एक ऐसे अधिकारी की लिस्ट बना रही है जो सत्ता के दबाव में कार्य कर रहे हैं। “12 से 16 दिन बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी और उन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच होगी,” उन्होंने कहा। SP से लेकर कलेक्टर और सचिव स्तर तक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Advertisement

OBC आरक्षण पर सरकार को घेरा, कहा – कोर्ट में बोला झूठ
OBC आरक्षण के मसले पर भी जीतू पटवारी ने राज्य सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “OBC को 14% आरक्षण दिग्विजय सरकार ने दिया और कमलनाथ के समय उसे बढ़ाकर 27% किया गया। लेकिन मौजूदा सरकार ने कोर्ट में झूठ बोलकर आरक्षण लागू नहीं किया, जिससे लाखों युवाओं की नौकरियों पर असर पड़ा है।”

Advertisement

“3 साल में केस करो, 3 महीने में जवाब दूंगा” – जीतू पटवारी का सत्ता पर वार
अपने राजनीतिक अंदाज़ में पटवारी ने तंज कसते हुए कहा, “सरकार जितने केस करना चाहती है करे, लेकिन हम सत्ता में आते ही तीन महीने में हर केस का हिसाब लेंगे।” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ राजनीतिक साजिश है, जो डर पैदा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं।”


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: