जोधपुर में बेकाबू भीड़ ने मचाया कोहराम, मौके पर तैनात सब इंस्पेक्टर को हार्ट अटैक
जोधपुर। राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में भारत बंद के आह्वान पर सोमवार को दलित संगठनों से जुड़े युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। कई जगह तोड़फोड़, पथराव और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया। इसी दौरान उपद्रवियों के बीच समझाइश और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी को हार्ट अटैक आ गया। प्रदर्शन और पथराव के दौरान उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, शहर भर से पथराव और उपद्रव की सूचनाएं आ रही थी। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी ड्यूटी पर प्रदर्शनकारियों पर नजर रखे हुए थे। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, चिकित्सालय पहुंचने तक महेंद्र चौधरी का शरीर नीला पड़ चुका था। डॉक्टरों ने डीसी शॉर्ट लगाकर धड़कने चालू की। अब तक 40 बार डीसी शॉर्ट लगया जा चुका है। डॉक्टर चौधरी की हालत अब भी काफी गंभीर बता रहे हैं। उनकी तबियत की खैरियत जानने पुलिस कमीश्नर अशोक राठौड़ भी अस्पताल पहुंचे हैं।