नए साल में तनिष्क खोलेगा 25 सिंगल स्टोर

Advertisement

संदीप ने इस बारे में बताया कि तनिष्क अपने ब्रैंड मिया ब्रैंड के आभूषण बेचता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मिया के लिए कारोबार में वृद्धि सिंगल स्टोरों से आएगी। 2016 तक 20-25 एकल मिया स्टोर खोलने की भी आगे की योजना है।तनिष्क ने कामकाजी महिलाओं के लिए मिया ब्रैंड 2011 में पेश किया। कंपनी फिलहाल अपने मौजूदा स्टोरों से ही इस ब्रैंड की जूलरी बेचती है। आगे उन्होंने बताया कि मिया ब्रैंड से कारोबार 60 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है और यह 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

Advertisement