सूरत फोटोग्राफर के जाल में फंसी महिला: ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म और करोड़ों की लूट

सूरत के अडाजन में एक महिला अपनी बच्ची का फोटोशूट कराने गई थी, जहां स्टूडियो के रिसेप्शनिस्ट ने उसके साथ दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल कर छह बार संबंध बनाए। आरोपी ने 50 लाख के जेवर और ₹2.59 लाख नकद भी हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

surat-news-married_woman

सूरत: एक शादीशुदा महिला अपनी मासूम बच्ची का फोटोशूट कराने गई थी, लेकिन कैमरे के पीछे खड़ा शख्स शिकारी बन चुका था। शहर के अडाजन इलाके के प्रसिद्ध ‘शीतल फोटो स्टूडियो’ में काम करने वाले रिसेप्शनिस्ट ने पहले भरोसे का जाल बुना, फिर महिला को अपनी बातों में उलझाकर न सिर्फ उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि लाखों रुपये और जेवर भी हड़प लिए। यह पूरा मामला उस समय उजागर हुआ जब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी ने छह बार उसका बलात्कार किया और करीब 50 लाख के आभूषण तथा 2.59 लाख नकद भी ले लिए। पुलिस ने आरोपी अर्जुन कनथारिया को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

 कैसे रचा गया जाल?
यह घटना अक्टूबर 2023 से शुरू हुई, जब पीड़िता अपनी छोटी बच्ची के फोटोशूट के लिए अडाजन स्थित स्टूडियो पहुंची। यहां रिसेप्शनिस्ट अनुजसिंह ने उसे 28 हजार रुपये का पैकेज दिखाया, जो छह महीने तक अलग-अलग फोटोशूट का था। महिला और उसका परिवार इस प्रस्ताव से संतुष्ट हो गया और फोटोशूट का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान रिसेप्शनिस्ट ने महिला से दोस्ती बढ़ाई और धीरे-धीरे उसके व्यक्तिगत जीवन में दखल देने लगा। जून 2024 में आरोपी ने महिला को रांदेर के मशाल सर्कल के पास मिलने बुलाया और फिर ‘फोर सीजन होटल’ ले जाकर जबरन बलात्कार किया। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हुआ। आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके पति को सब कुछ बता देगा। डर के मारे महिला उसकी बातों में आती रही और छह बार उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए। हर बार ‘फोर सीजन होटल’ ही गुनाह का अड्डा बना। आरोपी ने महिला को इस हद तक मानसिक रूप से तोड़ दिया कि वह अपने गहने गिरवी रखकर और फाइनेंस कंपनियों से कर्ज लेकर उसे पैसों की मदद करती रही। महिला से कुल 50 लाख रुपये के सोने-हीरे के जेवर और नकद ₹2.59 लाख ठगे गए।

 पुलिस का एक्शन 
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अर्जुन कनथारिया को गिरफ्तार कर लिया और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस तरह के अन्य मामले भी इसी व्यक्ति से जुड़े हैं।

Advertisement


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: