कोटकपुरे में पिछले दिनों हुई हथियारों की लूट का खुलासा


पुलिस ने सिमरजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच सुरु कर दी है
कोटकपूरा स्थित शेरे पंजाब गन हाउस से हथियारों की लूट मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्यों को काबू कर लिया गया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से हथियार भी बरामद होने का दावा किया है। अमृतसर बॉर्डर जोन के आईजी ईश्वर चंदर के मुताबिक कल रात रात थाना मजीठा ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर सिमरजीत नमक आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी से 10 हथिआर बरामद किये है जिनमे 7 डबल बैरल ,, 2 सिंगल बैरल और एक 315 राइफल बरामद की है
कोटकपूरा स्थित शेरे पंजाब गन हाउस से हथियारों की लूट मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्यों को काबू कर लिया गया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से हथियार भी बरामद होने का दावा किया है। अमृतसर बॉर्डर जोन के आईजी ईश्वर चंदर के मुताबिक कल रात रात थाना मजीठा ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर सिमरजीत नमक आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी से 10 हथिआर बरामद किये है जिनमे 7 डबल बैरल ,, 2 सिंगल बैरल और एक 315 राइफल बरामद की है