केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन कर माथा टेका

           अमृतसर : केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला का मंत्री बनने के बाद महानगरी अमृतसर पहुंच कर सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन कर माथा टेक नतमस्तक हो कर गुरु घर का आशीर्वाद लिया, उन्होंने जालिया वाला बाग़ में शहीदी स्मारक और अमर ज्योति पर शहीदो को श्रद्धांजली भी दी.
minister-vijay-sapla-amritsar-punjab              केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के  मंत्री बनने के बाद महानगरी अमृतसर पहुंच कर सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन कर माथा टेक नतमस्तक हो कर गुरु घर का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब कमेठी की तरफ से उन्हें सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब का यादगारी मॉडल चिन्ह देकर सन्मानित किया गया, इस मौके पर उन्होंने कहा, कि मंत्री बनने के बाद सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब गुरु घर का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूँ, कि जो मुझे जिम्मेदारी मिली है, उस जिम्मेदारी को तन -मन से निभा सकू, सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब गुरु घर का आशीर्वाद लेने के बाद वह शहीदो को श्रद्धांजली देने के लिए जालिया वाला बाग़ में शहीदी स्मारक और अमर ज्योति पर शहीदो को श्रद्धांजली दी


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: