close

दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आया स्मार्टफोन ‘वैम्मी टाइटन 4 ‘

Advertisement
नई  दिल्ली। अभी कुछ दिनों पहले ही भारत में विक्डलीक वैम्मी टाइटन 4 से पर्दा हटाया गया है और यह स्मार्टफोन न केवल अपने अल्ट्रापावर वाले बैटरी से आकर्षित कर रहा है बल्कि अच्छी कीमत पर ढ़ेर सारे विशेषताओं से लैस है। प्रीआर्डर के लिए यह उपलब्ध है वैसे इसे 1 मार्च को पब्लिक के लिए रिलीज किया जाएगा।
                 इसके निर्माताओं के अनुसार मात्र 14,999 रुपये में आने वाले इस फोन में दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी लगायी गयी है। इसका 5330 एमएएच पावर- 28 घंटे का 3जी टॉकटाइम और 31 घंटे का 2जी टॉकटाइम और 43 दिन का स्टैंडबाय टाइम देगा।
यह फोन एडवांस फिंगरप्रिंट आइडी सेंसर के साथ आया है जो इसके होम बटन पर है और यह यूजर्स को अतिरिक्त सिक्योरिटी मुहैया कराता है। इसमें डिवाइस के लिए ऑप्शनल एक्वाप्रोटेक्ट वाटर रेसिस्टेंट कवरिंग है।
ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 5 इंच 1080 पी फुल एचडी डिस्प्ले इसके दो हाइलाइट्स हैं। वैम्मी टाइटन 4 अपने कैमरा सेटअप- 16एमपी रियर व 8एमपी फ्रंट कैमरे के साथ आया है।
विशेषताओं पर एक नजर-
डिस्प्ले- 5 इंच, 1080 पी फुल एचडी
ओएस- एंड्रायड 4.4 किटकैट (लॉलीपॉप से अपग्रेड किया जा सकता है)
प्रोसेसर- 1.7जीएचजेड ऑक्टा कोर मीडिया टेक एमटी 6592
जीपीयू- माली 450
मेमोरी- 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज(64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है)
कैमरा- 16 एमपी रियर, 8 एमपी फ्रंट
बैटरी 5330 एमएएच
डायमेंशन 146 मिमी गुणा 73.6 मिमी गुणा 9.3 मिमी
विक्डलीक वैम्मी टाइटन 4 को कंपनी के ऑफिशियल साइट से प्रीआर्डर किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 1 मार्च से शुरू होगी।


Advertisement
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button
error: