बुरी नियत से छात्रा का हाथ पकड़ा, विरोध करने पर थप्पड़ से मारपीट की

Advertisement
छेड़छाड़ के 02 अपराध पंजीबद्धः-
- दूसरे प्रकरण में फरि. ने बताया कि आरोपी आमदन पिता मोहन लोधा नि. गरवाखेड़ी ने फरि. को मे तुझसे प्यार करता हु कहकर बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा व मना करने पर उससे मारपीट कर चोंट पहुचाई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 103/17 धारा 354,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Advertisement
चोरी के 02 प्रकरण पंजीबद्धः-
Advertisement
Advertisement
- फरि. संजय पिता किशोर नाडिया उम्र 27वर्ष नि. झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश चामुंण्डा माता मंदिर में रखा टिन का गल्ला जिसमें चड़ोतरी के 30 से 35 रू. के चिल्लर व खांडा (तलवार) चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रं.216/17, धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- दूसरे प्रकरण में फरि. लीमा पिता तितरिया मेंडा उम्र 45 वर्ष नि. डुगरा धन्ना ने बताया कि ग्राम डुगरा धन्ना में पानी सप्लाई के लिए विधायक निधी से प्रदाय किया गया टेंकर जिसे देवेन्द्र पांचाल कि वेल्डिग दुकान दिलीप गेट झाबुआ पर सुधारने हेतु खड़ा किया था अज्ञात बदमाश टेंकर को चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रं.215/17, धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Also Read: छेड़छाड़ की घटनाओं पर पुलिस का एक्शन, मनचलों का सरेबाजार निकाला जुलूस
अवैध शराब का 01 अपराध पंजीबद्धः-
आरोपी मनोज पिता कन्हयालाल जेसवाल नि.पंथबोराली के अवैध कब्जे से 1200/- रू0 की शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 138/17 धारा 34 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Advertisement