उज्जैन में पारिवारिक विवाद में महिला ने पति, देवर की गोली मारकर हत्या की

MP: Woman shoots husband, brother-in-law dead over long-running family dispute in Ujjain

MP: Woman shoots husband, brother-in-law dead over long-running family dispute in Ujjain

उज्जैन (मध्यप्रदेश): एक चौंकाने वाली घटना में, उज्जैन में एक महिला ने लंबे समय से लंबित पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पति और देवर की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर सोमवार सुबह खुद आत्मसमर्पण कर दिया। कहा जा रहा है कि आरोपी महिला ने गुस्से में आकर ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाया होगा, लेकिन शुक्र है कि पिस्तौल में कारतूस खत्म हो गए।

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 10 बजे उज्जैन के बड़नगर तहसील अंतर्गत इंगोरिया की है, जहां आशा कार्यकर्ता सविता कुमारिया ने अपने पति राधेश्याम और देवर धीरज उर्फ ​​दिनेश पर ट्रिगर तान दिया । गोली लगने से जहां राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका भाई भी गश खाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पिस्तौल में गोलियां खत्म हो गईं. हत्या करने के बाद महिला पिस्टल लेकर इंगोरिया थाने पहुंची और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

आरोपी महिला दो बच्चों की मां है

Advertisement

मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि तीन-चार महीने पहले भी परिवार में विवाद हुआ था। यह विवाद दो-तीन साल से चल रहा है। महिला के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी करीब 18 साल की है और बेटा 15 साल का है. हत्या से इलाके के निवासियों में सदमे और दहशत का माहौल है।

Advertisement


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: