कश्मीर मुद्दे पर यूएन में भी लगा पाकिस्तान को बड़ा झटका
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को अब संयुक्त राष्ट्र से भी बड़ा झटका लगा है। संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मुद्दे को लेकर किसी भी तरह से मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया है। यूएन का कहना है कि दोनों देश आप में बातचीत के जरिए इस समस्या का समाधान निकालें। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तल्खी पर बयान देते हुए कहा है, ‘कश्मीर मुद्दे पर दोनों देश आपस में बातचीत करें।’ यूएन महासचिव ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की कोई आवश्कता नहीं है।
बता दें कि बुधवार (18 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर पर यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। पोलैंड ने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा है कि भारत में आतंकी चांद से नहीं पाकिस्तान से आते हैं। पोलैंड ने यह बात ईयू की संसद में कही है। वहीं इटली ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी यूरोप में हमले की योजना बना रहे हैं। फ्रांस के स्ट्रॉसबर्ग में यूरोपीय संघ की संसद ने बुधवार को पिछले 11 सालों में पहली बार कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की और भारत को अपना समर्थन दिया। यहां जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने मसले पर चर्चा हुई। इससे पहले 2008 में यहां कश्मीर का मुद्दा उठा था।