एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर शहर लौटीं पहलवान गीतिका

              हिसार. इंचियोन एशियन गेम्स में लाजपत नगर की पहलवान गीतिका जाखड़ 63 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर शहर लौटीं। जिंदल चैक पर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। एक बुजुर्ग ने अपनी लाडो की जीत पर उन्हें गोद में उठाकर खुशी का इजहार किया। एसपी विकास धनखड़ ने डीएसपी गीतिका जाखड़ को जीत पर बधाई दी।
geetika-champion-panipat-hariyana

रियो ओलंपिक से पहले यूएसए में ट्रेनिंग लेंगी गीतिका

            पहलवान दादा अमरचंद जाखड़ की पोती और एथलीट सत्यबीर जाखड़ की बेटी गीतिका जाखड़ ने एक बार फिर देश को फख्र करने का मौका दिया है। दक्षिण कोरिया के इंचियोन शहर में 17वें एशियाड के अखाड़े में कांस्य पदक जीतकर लौटी हैं। पदक के साथ गीतिका की रियो ओलंपिक की हिस्सेदारी भी पक्की हो गई। अब रियो दृ ओलंपिक क्वालिफाई करने से पहले भारतीय महिला पहलवान यूएसए में प्रशिक्षण लेंगी। तीन महीने के बाद होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए महिला पहलवानों ने पहले से कमर कस ली है। 63 किलो भारवर्ग में अपने दांवपेंच से अखाड़े में बाजी मारने में माहिर गीतिका के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को हिसार पहुंचने पर शहर की शान पहलवान गीतिका जाखड़ का जोरदार स्वागत किया गया।


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: