चलती कैब में ड्राइवर ने विदेशी युवती के साथ की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

      जयपुर : राजस्थान के जयपुर से एक विदेशी युवती के साथ छेड़खानी का वसं जंÛपमामला सामने आया है। युवती ने कैब ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। खबर के मुताबिक फिनलैंड की रहने वाली ये युवती घूमने के लिए जयपुर आई थी और इसने ओलाकैब की सेवाएं ली थीं।मामले की जांच कर रही शास्त्री नगर पुलिस ने बताया कि चलती कैब में ड्राइवर ने युवती के साथ छेड़खानी की।

         पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। युवती ने ड्राइवर पर धमकाने के आरोप भी लगाए हैं। इस मामले पर ओला कैब ने बयान जारी कर कहा है कि ड्राइवर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं और कंपनी पुलिस जांच में सहयोग करेगी।
jaipur-rajasthan-foriegner-चलती कैब में ड्राइवर ने विदेशी युवती के साथ की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: