खरगोन जिले में दो बाबाओं ने नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप


आरोप है कि दोनों बाबाओं ने लड़की को पहले कुछ नशीला पदार्थ खिलाया और फिर खेतों में उसके साथ गैंगरेप किया।
घर में मेहमान बने थे बाबा
टीआई के अनुसार, पीडत लड़की के परिवार वाले दोनों बाबाओं को कुछ महीनों से जानते थे और उन्हें घर में रखे हुए थे। पीड़िता की मां ने बताया कि रात में 3 बजे के आसपास दोनों आरोपियों ने उसकी बेटी को ड्रग्स दिए और फिर खेतों में उठा ले गए।
एसपी खरगोन अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और अपहरण का मामला दर्ज करा लिया गया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी सुशील कुमार उर्फ कालू नाथ (50) और हरियाणा के जय कुमार जाट उर्फ जैकी के रूप में हुई है। छानबीन में जुटी पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जैकी अभी भी फरार है।