रांची में मानसिक रूप से कमजोर लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में आदिवासी गायक की पीट-पीटकर हत्या

रांची (झारखंड)। राजधानी रांची में मानसिक रूप से कमजोर लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 35 वर्षीय आदिवासी गायक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। मंदार उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अंकिता रॉय ने कहा कि यह घटना गुरुवार शाम को राजधानी रांची से लगभग 30 किलोमीटर दूर तातकुंदो गांव में हुई। एसडीपीओ ने कहा कि पीड़ित की पहचान डेविड मिंज के रूप में की गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मिंज नागपुरी भाषा में गाते थे और उनके कई नागपुरी गाने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिट हुए थे.

Tribal singer beaten to death on charges of molesting a mentally weak girl in Ranchi

Tribal singer beaten to death on charges of molesting a mentally weak girl in Ranchi

मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गांव में मानसिक रूप से कमजोर एक लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मिंज की गुरुवार शाम को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मिंज को मांडर रेफरल अस्पताल लाया गया.  प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यादव ने कहा, एक ही परिवार के तीन लोग, लड़की के सभी रिश्तेदार, अपराध में शामिल थे , और पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

(पीटीआई इनपुट के साथ)


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: