close

कोटकपुरे में पिछले दिनों हुई हथियारों की लूट का खुलासा

Advertisement
amritsar-crime-scene-punjab       अमृतसर : कोटकपुरे में पिछले दिनों  हुई हथियारों  की लूट को अमृतसर की देहाती पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस ने सिमरजीत नामक युवक को गिरफ्तार कर उससे 10 हथियार बरामद किये है जिनमे 7 डबल बैरल ,, 2 सिंगल बैरल और एक 315 राइफल बरामद की है पुलिस का कहना है की इन हथियारों से आरोपी कोई भी घटना को अंजाम दे सकते थे लकिन पुलिस ने वक़्त न गवाते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
       पुलिस ने सिमरजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच सुरु कर दी है
कोटकपूरा स्थित शेरे पंजाब गन हाउस से हथियारों की लूट मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्यों को काबू कर लिया गया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से हथियार भी बरामद होने का दावा किया है। अमृतसर बॉर्डर जोन के आईजी ईश्वर चंदर के मुताबिक कल रात रात थाना मजीठा ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर सिमरजीत नमक आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी से 10 हथिआर बरामद किये है जिनमे 7 डबल बैरल ,, 2 सिंगल बैरल और एक 315 राइफल बरामद की है


Advertisement
रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button
error: