पाक एक्ट्रेस संग फिल्म कर घिरे दिलजीत, बोले- मैं सीमाओं से नहीं, इंसानियत से जुड़ता

दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में काम करने पर उठे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कला को सीमाओं से ऊपर बताया, जबकि FWICE ने भारत में दिलजीत के सभी प्रोजेक्ट्स पर बैन लगाने की मांग की है। फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।

  • ‘सरदार जी 3’ विवाद पर बोले दिलजीत: राजनीति नहीं, मुझे सिर्फ कला और शांति से प्यार है
  • FWICE का गुस्सा फूटा, भारत में बैन हो सकते हैं दिलजीत दोसांझ के सभी प्रोजेक्ट

पंजाबी म्यूजिक और बॉलीवुड के चमकते सितारे दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। कारण है इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर दिलजीत को भारी आलोचना झेलनी पड़ रही है। जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण रिश्ते के चलते आम लोग पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी सहयोग को राष्ट्र विरोधी मानते हैं, वहीं दिलजीत ने इस मामले में एक अलग रुख अपनाया है।

daljit-dosanth-Hania-movie

दिलजीत ने कला को बताया सर्वोपरि
हाल ही में ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए पानाय को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने ‘सरदार जी 3’ का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने सांस्कृतिक साझेदारी, संगीत और सीमाओं पर अपने विचार साझा करते हुए कहा – “दुनिया में तमाम देश युद्ध की स्थिति में हैं, और इन हालातों पर आम इंसानों का कोई नियंत्रण नहीं होता। लेकिन संगीत और कला ऐसी विधाएं हैं, जो दिलों को जोड़ती हैं, दीवारें नहीं खड़ी करतीं। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस माध्यम का हिस्सा हूं, जो प्यार फैलाता है, नफरत नहीं।”

उन्होंने आगे कहा – “हम सब इस धरती के बेटे हैं। सीमाएं मानव निर्मित हैं, पर धरती माता सबकी एक है। मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता, मेरा मकसद लोगों को जोड़ना है।”

 दिलजीत के खिलाफ उठी बैन की मांग
जहां एक ओर दिलजीत संयम और शांति की बात कर रहे हैं, वहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने दिलजीत की आलोचना करते हुए कहा – “एक पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्म में लेकर दिलजीत ने देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। ये उन सैनिकों का अपमान है जो देश की रक्षा में शहीद हुए हैं। हम मांग करते हैं कि भारत में दिलजीत दोसांझ और उनके सभी प्रोजेक्ट्स पर प्रतिबंध लगाया जाए।” FWICE का यह भी कहना है कि जब भारतीय कलाकार मौजूद हैं, तो पाकिस्तानी टैलेंट को प्राथमिकता देना दिलजीत की निष्ठा पर सवाल खड़े करता है।

Advertisement

भारत में नहीं होगी फिल्म रिलीज
विवादों के बढ़ते दबाव के बीच, फिल्म ‘सरदार जी 3’ के निर्माताओं ने बड़ा कदम उठाया है। अब यह फिल्म 27 जून को केवल भारत के बाहर रिलीज की जाएगी। फिल्म की भारत में रिलीज फिलहाल रद्द कर दी गई है। निर्माताओं का कहना है कि उन्होंने ये निर्णय भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण हालात को ध्यान में रखते हुए लिया है, जिससे कि किसी प्रकार की सार्वजनिक प्रतिक्रिया या विरोध प्रदर्शन से बचा जा सके।

Advertisement

दिलजीत का रुख – ‘राजनीति नहीं, इंसानियत’
दिलजीत ने यह भी स्पष्ट किया कि वे राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी करने से बचना चाहते हैं। उन्होंने कहा – “राजनीति एक अलग क्षेत्र है, जहां मैं विशेषज्ञ नहीं हूं। बिना सोचे-समझे कुछ भी कहना गलतफहमी को जन्म दे सकता है। मेरी प्राथमिकता हर क्षण को खुलकर जीने की है – संगीत के साथ, शांति के साथ और प्यार के साथ।”

 सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
जहां एक तबका दिलजीत की सोच को सराह रहा है, वहीं कई यूजर्स उन्हें ‘देश विरोधी’ और ‘विवेकहीन कलाकार’ तक कह रहे हैं। ट्विटर पर #BanDiljit ट्रेंड कर चुका है। हालांकि, दिलजीत के फैंस अब भी उनके साथ खड़े हैं और कह रहे हैं – “अगर लता मंगेशकर और नूरजहां साथ गा सकती थीं, तो आज दिलजीत और हानिया क्यों नहीं?”


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: