थिएटर की शान बनेगी ‘कन्नप्पा’, विष्णु मांचू ने ठाना – जल्दी नहीं आएगी OTT पर!

kannappa-movie-review

27 जून से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही ‘कन्नप्पा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भव्य सिनेमाई अनुभव है। विष्णु मांचू द्वारा निर्देशित और अभिनीत यह पौराणिक थ्रिलर दर्शकों को भगवान शिव के एक अनन्य भक्त की अनकही कहानी से रूबरू कराएगी।

OTT को कहा “ना”, थिएटर को मिला पूरा सम्मान
पिछले दिनों आयोजित एक जोरदार प्री-रिलीज इवेंट में विष्णु मांचू ने साफ किया कि ‘कन्नप्पा’ को लेकर उनका कोई इरादा नहीं है इसे जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का। उन्होंने कहा – “मैंने जानबूझकर ओटीटी राइट्स नहीं बेचे हैं। मेरी फिल्म 10 हफ्तों तक थिएटर में ही दिखेगी। दर्शकों को बड़े पर्दे पर उसका अनुभव मिलना चाहिए – यही मेरी प्राथमिकता है।” यह साहसिक कदम दर्शाता है कि वह अपने दर्शकों को सिर्फ कंटेंट नहीं, बल्कि एक विज़ुअल  देना चाहते हैं।

आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा समर्थन
सरकार ने फिल्म की ग्रैंड स्केल को देखते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है – आंध्र प्रदेश में ‘कन्नप्पा’ के थिएटर टिकट की कीमत में ₹50 की अस्थायी वृद्धि की मंज़ूरी दी गई है। इससे साफ है कि सरकार भी इस फिल्म को एक मेगा इवेंट की तरह देख रही है।

‘कन्नप्पा’ 
‘कन्नप्पा’ भगवान शिव के परम भक्त की पौराणिक कथा पर आधारित है, जिसे पर्दे पर उतारना अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। विष्णु मांचू मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, मधु जैसे अनुभवी कलाकार दमदार भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

Advertisement

स्टार्स 
इस फिल्म की सबसे खास बात है इसके कलाकार –

Advertisement
  • अक्षय कुमार : भगवान शिव
  • प्रभास : रुद्र
  • मोहनलाल : किरात
  • काजल अग्रवाल : देवी पार्वती

इनके साथ यह फिल्म एक पैन-इंडिया अनुभव बन गई है, जिसे तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: