हाथ छोड़कर तीन घंटे में 221 किमी बाइक चलाई

bike-rider-suresh-chaudhryमहू. मिलिट्री एमसीटीई के ड्राइवर सुरेश चौधरी (56) ने शनिवार को बगैर हैंडल पकड़े 221 किमी तक बाइक चलाने का कारनामा किया। महू से इंदौर के जुलवानिया (बड़वानी) तक का सफर उन्होंने तीन घंटे में पूरा किया। चौधरी इस कारनामे को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने का दावा करेंगे। 
            चौधरी के मुताबिक वर्ष 2001 में कैलिफोर्निया के क्रूस नामक लड़के ने तीन घंटे 28 मिनट में 213 किमी बगैर हैंडल पकड़े बाइक चलाने का रिकॉर्ड बनाया था।
जबकि चौधरी ने तीन घंटे 11 मिनट में 221 किमी बगैर हैंडल पकड़े बाइक चलाई। सुरेश चौधरी सोमवार को अपनी पूरी रिकॉर्डिंग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेजेंगे। बकौल चौधरी 10 साल कड़े अभ्यास के बाद उन्हें कामयाबी मिली है। सफर के दौरान उन्हें तीखे मोड़ों से गुजरना पड़ा और कंपकंपा देने वाली ठंड सहनी पड़ी।


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: