आँखों की दवा डालने की बजाय डाल दिया फेवी क्विक
आलीराजपुर : जिले के आम्बुआ के ग्राम छोटा इटारा मे दिनेश की बीबी भंगडीबाई ने अपने तीनो बच्चो की आँख की बिमारी के चलते आँख मे डालने की दवा की जगह तीनो बच्चो महिमा 7 साल,रितीका 4 साल और कालिया 2 साल की आँखो मे रविवार की शाम को दवा की जगह प्लास्टिक चिपकाने का फेवीक्वीक डाल दिया। जिससे दौ लड़की एवं लड़के की आँख पुरी तरह से चिपक गई।
जिन्हे सोमवार को 9,30 बजे सबेरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आम्बुआ पर लाया गया। जहॉ पर डॉक्टर शुभेन्द्रसिह ने प्रारम्भिक उपचार कर मुख्य चिकीत्सा अधिकारी महोदय से सलाह कर तत्काल दृष्टी नैत्रालय दाहोद रैफर किया गया।