देह व्यापार और मानव तस्करी की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
रतलाम /ढोढर । जावरा-नयागांव फोरलेन पर ग्राम परवलिया बांछड़ा डेरा में चल रहे देह व्यापार और मानव तस्करी की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मौके से 8 लड़कियों, 1 महिला और 1 युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लड़कियों में 5 नाबालिग है। कार्रवाई के दौरान कलेक्टर-एसपी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार फ्रीडम फॉर्म संस्था पुणे (महाराष्ट्र) की एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ आफ्टर केयर नताशा चौधरी व लायजनिंग अधिकारी अब्राहिम हेगड़े को रतलाम जिले के ग्राम परवलिया में बड़े पैमाने पर देह व्यापार और मानव तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने रतलाम आकर एसपी अविनाश शर्मा और कलेक्टर बी. चंद्रशेखर को अवगत कराया।
इसके बाद एसपी श्री शर्मा ने अजाक डीएसपी एआर खान, महिला एसआई प्रियंका कांबले के नेतृत्व में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे परवलिया बांछड़ा डेरा में दबिश दी। मौके से देह व्यापार कर रही 8 लड़कियों, 45 वर्षीय महिला सहित कमल पिता मोहन निवासी भाटपचलाना (उज्जैन) को गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध रिंगनोद थाना पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
आला अधिकारी ने भी ली तलाशी
दबिश के बाद शाम करीब 6 बजे एसपी अविनाश शर्मा, कलेक्टर बी. चंद्रशेखर, सहायक कलेक्टर तन्वी हुड्डा, एसडीएम एसके मिश्रा, सीएसपी दीपक शुक्ला, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अंकिता पंड्या, अजाक डीएसपी एआर खान, रिंगनोद टीआई विपिनकुमार बाथम, ढोढर चौकी प्रभारी आरएल मीणा ने बांछड़ा डेरा परवलिया में निरीक्षण कर कई घरों की तलाशी ली।
डेरा हुआ वीरान
एसपी श्री शर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई से बांछड़ा डेरा में हड़कंप मच गया। कई लड़कियां और युवक डेरा छोड़कर भाग गए। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री शर्मा ने ‘नईदुनिया” को बताया कि पकड़ी गई लड़कियों पर कार्रवाई
दबिश के बाद शाम करीब 6 बजे एसपी अविनाश शर्मा, कलेक्टर बी. चंद्रशेखर, सहायक कलेक्टर तन्वी हुड्डा, एसडीएम एसके मिश्रा, सीएसपी दीपक शुक्ला, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अंकिता पंड्या, अजाक डीएसपी एआर खान, रिंगनोद टीआई विपिनकुमार बाथम, ढोढर चौकी प्रभारी आरएल मीणा ने बांछड़ा डेरा परवलिया में निरीक्षण कर कई घरों की तलाशी ली।
डेरा हुआ वीरान
एसपी श्री शर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई से बांछड़ा डेरा में हड़कंप मच गया। कई लड़कियां और युवक डेरा छोड़कर भाग गए। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री शर्मा ने ‘नईदुनिया” को बताया कि पकड़ी गई लड़कियों पर कार्रवाई