अमिताभ करेंगे भारत- पाक विश्व कप क्रिकेट मैच की कमेंट्री

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक बिग बी की एक झलक देखने और खासकर उनकी आवाज को सुनने की चाहत उनके हर फैन को रहती है। तो अब उनके फैंस का सपना क्रिकेट के जरिए जल्दी ही सच होने जा रहा है। इस बार अमिताभ भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच की कमेंट्री करेंगे। इससे पहले बिग बी साल 1982 में आई फ़िल्म श्नमक हलालश् के एक सीन में कमेंट्री कर चुके हैं।

वैसे एक तो भारत- पाक के मैच का रोमांच लोगों के बीच रहेगा वहीं अमिताभ की कमेट्री उसमें और भी तड़का लगा देगी।यहां आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन कभी ऑल इंडिया रेडियो में प्रस्तुतकर्ता बनना चाहते थे। रेडियो पर अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया लेकिन उसमें वो सफल नहीं हुए