होशंगाबाद बारातियों से भरी बस पुलिया से गिरी, 15 की मौत , 25 गंभीर घायल

   होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में बारातियों से भरी बस मंगलवार को अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई और अन्य 25 लोग घायल बताए गए हैं।
सुहागपुर थाना प्रभारी प्रियदर्शन सिद्धार्थ ने के अनुसार मंगलवार सुबह इंदौर से छिंदवाडा के चांदमोटा जा रही बारातियों से भरी बस लांगा बमनिया के करीब एक नाले की पुलिया को पार करते समय अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी।
    इस हादसे में 15 बारातियों की मौत हो गई है और 25 अन्य बाराती घायल हुए हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक, घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय होशंगाबाद भेजा गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए बारातियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Hoshangabad-culvert-fell-from-a-bus-of-the-wedding-15-deaths-25-serious-injuries-होशंगाबाद बारातियों से भरी बस पुलिया से गिरी, 15 की मौत , 25 गंभीर घायल

 


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: