एमपी कैबिनेट विस्तार: प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय सहित 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

MADHYA PRADESH 28 ministers of Mohan YADAV government took oath

MADHYA PRADESH 28 ministers of Mohan YADAV State Cabinet

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. कुल 28 बीजेपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेता कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. छह नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार नेताओं ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है।

विशेष रूप से, पिछली शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कई प्रमुख नामों को नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। नए मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह, गोपाल भार्गव, विसाहू लाल सिंह, मीना सिंह, उषा ठाकुर, ब्रजेन्द्र सिंह यादव, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह और हरदीप सिंह डंग को शामिल नहीं किया गया।

एमपी कैबिनेट विस्तार: निम्नलिखित विधायकों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है:

कैबिनेट मंत्री –

Advertisement
  • 1-प्रदुम्न सिंह तोमर
  • 2-तुलसी सिलावट
  • 3-एदल सिंह कसाना
  • 4-नारायण सिंह कुशवाहा
  • 5-विजय शाह
  • 6-राकेश सिंह
  • 7-प्रह्लाद पटेल
  • 8-कैलाश विजयवर्गीय
  • 9-करण सिंह वर्मा
  • 10-संपतिया उईके
  • 11-उदय प्रताप सिंह
  • 12-निर्मला भूरिया
  • 13-विश्वास सारंग
  • 14-गोविंद सिंह राजपूत
  • 15-इंदर सिंह परमार
  • 16-नागर सिंह चौहान
  • 17–चैतन्य कश्यप
  • 18-राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

Advertisement
  • 19-कृष्णा गौर
  • 20-धर्मेंद्र लोधी
  • 21-दिलीप जायसवाल
  • 22-गौतम टेटवाल
  • 23- लेखन पटेल
  • 24- नारायण पवार

राज्यमंत्री

  • 25–राधा सिंह
  • 26-प्रतिमा बागरी
  • 27-दिलीप अहिरवार
  • 28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के बारे में आशावाद व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश भाग्यशाली है कि अटल जी के जन्मदिन पर नई सरकार आकार ले रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैबिनेट में अनुभवी वरिष्ठ राजनेता और युवा उत्साही शामिल हैं, जो एक संतुलित दृष्टिकोण सुनिश्चित करते हैं जो क्षेत्रीय जरूरतों पर विचार करता है।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले सीएम मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की और कहा कि नई कैबिनेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के मार्गदर्शन में राज्य की बेहतरी के लिए काम करेगी.

नई दिल्ली में नड्डा से मुलाकात करने वाले सीएम ने कहा, “नया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य की बेहतरी के लिए काम करेगा।

मध्यप्रदेश में 230 विधायकों में मंत्रिपरिषद की अधिकतम मंत्रियो की संख्या मुख्यमंत्री सहित 35 है । सीएम यादव और उनके डिप्टी शुक्ला और देवड़ा ने 13 दिसंबर को अपने-अपने पदों के लिए शपथ ली थी । भारतीय जनता पार्टी ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान मध्य प्रदेश में अपना शासन बरकरार रखा, 163 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को 66 पर सीमित कर दिया।


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: