110 साल का रिकॉर्ड टूटा: ऑस्ट्रेलिया का बोलैंड बना गेंदबाजी का बेताज बादशाह, बुमराह को भी पीछे छोड़ा!

ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे वो जसप्रीत बुमराह से भी आगे निकल गए हैं। 17.33 के बॉलिंग एवरेज के साथ वो पिछले 110 सालों में सबसे किफायती गेंदबाज बन चुके हैं। एक्टिव क्रिकेटर्स में बुमराह से आगे सिर्फ वही हैं।

skysports-cricket-australia-scott-boland

क्रिकेट के मैदान पर जब तेज गेंदबाजों की बात होती है तो सबसे पहले ज़हन में जसप्रीत बुमराह का नाम आता है – एक ऐसा भारतीय बॉलर जिसने तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजों की नींदें उड़ाई हैं। मगर एक ऐसा नाम है, जो उतना चकाचौंध में नहीं, लेकिन आंकड़ों की दुनिया में बुमराह से भी आगे निकल चुका है। नाम है – स्कॉट बोलैंड। जी हां, ऑस्ट्रेलिया का यह मझोला तेज़ गेंदबाज़ पिछले 110 साल की टेस्ट गेंदबाजी में सबसे असरदार साबित हुआ है।

कंगारू ‘शस्त्र’ जिसने रचा इतिहास
स्कॉट बोलैंड, जो आज भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं, हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में चर्चा में आए। लेकिन वजह केवल विकेट लेना नहीं थी – उन्होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है, जो टेस्ट इतिहास में अब तक कोई नहीं कर पाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम बॉलिंग एवरेज (कम से कम 2000 गेंद फेंकने के बाद) हासिल किया है।

17.33 – वो जादुई औसत जो बुमराह को भी पीछे छोड़ दे
अगर आप टेस्ट क्रिकेट में किसी गेंदबाज की ‘क्लास’ जानना चाहते हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण पैमाना होता है – औसत (Average)। यानी कितने रन देकर एक विकेट लेते हैं। और इस मीटर पर स्कॉट बोलैंड ‘सुपरहिट’ हैं। उन्होंने 2000 से ज्यादा गेंदें फेंककर सिर्फ 17.33 रन प्रति विकेट की औसत से 59 विकेट झटके हैं। अब ये समझिए कि 1915 से अब तक, यानी पिछले 110 सालों में ऐसा गेंदबाज नहीं हुआ जिसने इतने कम एवरेज से विकेट लिए हों। बुमराह का एवरेज भी शानदार है – 19.48 – लेकिन वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं।

इतिहास के पन्नों से – बुमराह से आगे कौन-कौन?
इस ऐतिहासिक लिस्ट में स्कॉट बोलैंड के बाद आते हैं 1928 से 1933 के बीच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर, जिनका एवरेज 17.97 रहा। यानी आधुनिक और पुराने दौर को मिलाकर बोलैंड सबसे ऊपर हैं। बुमराह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 2018 से लेकर अब तक 217 विकेट 19.48 की औसत से झटके हैं। लेकिन आज भी एक्टिव क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में सिर्फ एक नाम ऐसा है जो उनसे ऊपर है – और वो स्कॉट बोलैंड ही हैं।

Advertisement

कौन हैं स्कॉट बोलैंड? क्यों छिपा रहा क्रिकेट का ये ‘हीरा’?
36 वर्षीय स्कॉट बोलैंड का नाम भले ही क्रिकेट के ग्लैमर में न चमके, लेकिन उनके आंकड़े गवाह हैं कि वो किसी रत्न से कम नहीं। 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बोलैंड ने अब तक 14 टेस्ट में 59 विकेट, 14 वनडे में 16 विकेट और 3 टी20 में 3 विकेट लिए हैं। बोलैंड की सबसे खास बात है – उनका धैर्य और सटीकता। वो हमेशा प्लेइंग इलेवन में फिक्स नहीं रहे, कई बार टीम से अंदर-बाहर हुए, लेकिन जब भी मौका मिला – उन्होंने खेल को पूरी तरह बदल डाला।

Advertisement

क्रिकेट का ‘मूक स्टार’ बना टेस्ट इतिहास का सरताज
स्कॉट बोलैंड ना सोशल मीडिया के चमकते चेहरे हैं, ना ही ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर। वो सिर्फ गेंद से बात करते हैं – और ऐसी बात करते हैं कि विरोधी खामोश हो जाते हैं। उनकी सफलता बताती है कि क्रिकेट में कामयाबी के लिए शोर मचाना ज़रूरी नहीं, बल्कि धैर्य, निरंतरता और असरदार प्रदर्शन ज़्यादा मायने रखता है।


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: