भारत-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस पर फेंके गए पेट्रोल बम

india-bangladesh-metri-express           बांग्लादेश। बांग्लादेश में भारत-बांग्लादेश मैत्री एक्सप्रेस के यात्री रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता से आने वाली ट्रेन पर पेट्रोल बम फेंके। यह हमला उस समय हुआ है जब बांग्लादेश में विपक्षी बीएनपी की ओर से आहूत देशव्यापी परिवहन नाकाबंदी जारी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध नाकेबंदी समर्थकों ने रविवार को अपरान्ह इसवर्दी रेलवे स्टेशन पर उस समय ट्रेन पर कई पेट्रोल बम फेंके जब ट्रेन ढाका आ रही थी। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और इससे इंजन को मामूली क्षति हुई क्योंकि बम इंजन के चक्के के पास फूटे।
यह हमला बांग्लादेश में जारी राजनीति हिंसा में सबसे ताजा है।
        इस हिंसा में अभी तक 75 लोग मारे गए हैं। विपक्षी बीएनपी ने पूरे देश में अनिश्चितकालीन नाकेबंदी आहूत की है। दो दिन पहले ऐसी ही एक घटना में तीन बच्चों सहित कम से कम नौ लोग जिंदा जल गए थे जब विपक्षी कार्यकर्ताओं ने यात्रियों से भरी एक बस और एक ट्रक पर पेट्रोल बम फेंका था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी की ओर से गत छह फरवरी को राजमार्गों, रेलवे और जलमार्ग की नाकाबंदी शुरू किये जाने के बाद से यह देश में ट्रेनों पर होने वाला आठवां ऐसा हमला है। बीएनपी मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर विरोध कर रही है। बांग्लादेश रेलवे के सहायक निदेशक सैयदुर रहमान ने बताया कि मैत्री एक्सप्रेस पर हमले के बाद में एक दूसरा इंजन लगाया गया। हमलावरों की तलाश जारी है।


रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

रहें हर खबर से अपडेट आशा न्यूज़ के साथ

और पढ़े
Advertisement
Advertisement
Back to top button
error: