खड़े ट्रक में जा घुसी कार ,पिता पुत्र की मौत 4 अन्य गंभीर घायल

Advertisement
झाबुआ : झाबुआ जिले के रानापुर में बुधवार सुबह एक तेज रफ़्तार कार क्रमांक MP- 43-C-7693 सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा घुसी। भीषण सड़क हादसे में कार में आगे बैठे पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल एवं फिर गुजरात के दाहोद में रेफेर कराया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है ।
घायलों को जिला अस्पताल एवं फिर गुजरात के दाहोद में रेफेर कराया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है ।
विवाह के बाद मन्नत उतारकर लौट रहे थे
मृतकों की पहचान अलीराजपुर निवासी विक्रम जैन , एवं उनके पुत्र विपुल जैन के रूप में हुई है। वहीं, उनकी पत्नी , पुत्र वधु एवं बेटी की हालत गंभीर है, ।
नींद की झपकी लगने की वजह से हुआ हादसा
घायलों ने बताया कि विक्रम जैन की बेटे विपुल के पंद्रह दिन पहले हुए विवाह के बाद मन्नत उतारकर उदयगढ़ लौट रहे थे तभी शयद कार चला रहे विक्रम जैन को नींद की झपकी लग गयी ओर कार ट्रक के पीछे जा घुसी। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही झाबुआ एवं रानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement